बदायूँ। कल दिन रविवार को शिखर नर्सिंग होम मे एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श देकर मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस शिविर में तीन डॉक्टरो का पैनल रहेगा जिसमें गैस्टो विशेषज्ञ डॉ सौरभ कौशिक (एम.डी., डी.एम.,गोल्ड मैटलिस्ट) जो कि लीवर,पैंक्रियास पेट,पाचन तंत्र रोग विशेषज्ञ,
डॉ॰ कनुप्रिया कपिल (एम.डी.,डी.एन.बी.(डर्माटोलॉजिस्ट) गोल्ड मैटलिस्ट
त्वचा चमड़ी रोग विशेषज्ञ
डा. आर. के. वर्मा
एम.डी., पी.डी.सी.सी. क्रिटिकल केयर, फेलोशिप इन डायबिटीज (जनरल एवं क्रिटिकल केयर फिजिशियन) रहेंगे।
रजिस्ट्रेशन कराने की आज अंतिम तिथि है।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा।