सहसवान। बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी दहगवां हर्षित शर्मा ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन के आदेशो का पालन करते हुए गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराते हुए सभी बच्चो को नज़दीकी परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराया, जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश दिए है।

कि अगर कोई भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहा है अगर प्रबन्धक बन्द करने में आना कानी करने की स्थिति में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए उक्त आदेश के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी दहगवां हर्षित शर्मा, ए आर पी रमेश चंद्र एवं मोहम्मद मोहसिन आदि टीम के साथ ग्राम पंचायत मालपुर ततैरा में संचालित विद्यालय शिवाजी शिक्षा निकेतन व सिरसा खुर्द के के एस पब्लिक स्कूल पहुंचे।


इन विद्यालयों में उपस्थित शिक्षको को आदेशित किया कि भविष्य में विद्यालय सन्चालित पाया जाता है तो एफ आई आर कर दी जाएगी, साथ ही बच्चों के अभिभावकों को निर्देशित किया कि प्राथमिक विद्यालय मालपुर ततैरा व सिरसा खुर्द में प्रवेश कराये वहां मौजूद आसपास के लोगो को निर्देशित किया।

कि वह अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही कराएं सम्बन्धित शिक्षकों व प्रबन्धक को अवगत कराया गया कि भविष्य में ग़ैर मान्यता का लोई विद्यालय सन्चालित पाया जाता है शासनादेश के क्रम में एफ आई आर दर्ज कराकर आर्थिक जुर्माना लगा दिया जाएगा।
व सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज को निर्देशित किया कि इन सभी बच्चों का नामांकन अपने विद्यालय में करें ।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand