संभल। यूपी के जनपद सम्भल में बनिया ठेर थाना क्षेत्र की
नरौली पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अनीस अहमद

द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर नरौली पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ निर्धन परिवार की महिलाओं के घर पर

जाकर सम्मान के तौर पर मिठाई एवं उपहार भेंट किए गए हैं जिससे सम्भल पुलिस के प्रति आम जनता का भाव गोरांवित हुआ है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






