आज दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री गढ़ीबाबा मुन्नालाल मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैदान

में निखिल कुमार (मैनेजर) ,करन सिंह भदौरिया व मुनिश (नन्नू) ने तिरंगा फहराया । उसके बाद पूरे कस्बे में

बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे समस्त स्टाफ व डिवन्सन लाल (प्रधानाचार्य), संतोष शर्मा,

दिनेश सिंह यादव, अवधवीर सिंह , प्रिय गौतम, बिलाल अंसारी, बुशरा बी, अमित सिंह यादव, गजेंद्र सिंह ,

विपिन कुमार, अर्जुन सिंह, शिवकुमार गुप्ता, शिवकुमार राठौर, अखिलेश यादव, रीना, सिम्मी, साक्षी, राघुवेन्द्र सिंह आदि ने यात्रा सही रूप से निकलबाई
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






