सम्भल । 79 वेंस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्भल पुलिस के समस्त थानों,चौकियों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई,इस गौरवान्वित क्षण पर

उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को देश की आजादी तथा अखण्डता की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई तथा मिष्ठान वितरित किया गया, दअसल हम आपको बताते चले यूपी के जनपद सम्भल में शुक्रवार को देश की

आज़ादी के पर्व 79 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर की सरकारी इमारतों की तरह थाना हयातनगर में तिरंगा फहराया गया,इस मौके पर हयात नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार सोम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






