26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ, बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) के तत्वावधान में संविधान शपथ ग्रहण समारोह एवं संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई तथा संविधान के महत्व पर आधारित संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में संवैधानिक मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश सरन राठौर उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अंजनी कुमार शर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान हमारे अधिकारों का संरक्षक है और हमें कर्तव्यों के प्रति सजग नागरिक बनाता है। उन्होंने युवाओं से संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता शुमाइला अंजुम एवं दीपक महौर गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने संविधान के आदर्शों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद हस्सान रज़ा ख़ान ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी के. के. गंगवार एवं महाविद्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद हस्सान रज़ा ख़ान के निर्देशन में संपन्न हुआ।