अवैध निर्माण पर आवास विकास परिषद सख्त, दो मकान मालिकों को नोटिस जारी

बरेली।
अवैध निर्माण के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की सख्ती के क्रम में आवास विकास परिषद ने कार्रवाई तेज कर दी है। सिविल लाइंस स्थित आवास विकास कॉलोनी में मकान नंबर 13 के स्वामी कमला सेठी और मकान नंबर 207 के स्वामी जेडी गोयल द्वारा सेटबैक क्षेत्र में अवैध निर्माण करने का मामला सामने आया है। परिषद ने इस पर संज्ञान लेते हुए दोनों को नोटिस जारी कर 11 अगस्त तक जवाब तलब किया है।

परिषद ने साफ तौर पर चेताया है कि यदि निर्धारित समय सीमा तक निर्माण को वैधता के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए और अवैध निर्माण स्वयं नहीं ढहाया गया, तो परिषद बुलडोजर कार्रवाई करते हुए अवैध हिस्से को ध्वस्त कर देगी।

इस कार्रवाई से कॉलोनी में रह रहे अन्य निवासियों में भी चिंता का माहौल है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में कई मकान मालिकों ने नक्शा पास कराए बिना दो से तीन मंजिला इमारतें खड़ी कर ली हैं और सेटबैक पर कब्जा कर लिया है, जो नियमानुसार पूरी तरह अवैध है।

आवास विकास परिषद की इस सख्ती के तहत सिटी मजिस्ट्रेट को भी पत्र भेजा गया है, जिसमें निवेदन किया गया है कि ऐसे अवैध निर्माण पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाया है। इसी दिशा में आवास विकास परिषद अब लगातार कॉलोनियों में जांच कर नक्शा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस रही है।

सूत्रों के अनुसार, आवास विकास परिषद अब पूरे क्षेत्र में सर्वे करवाकर ऐसे सभी निर्माणों की सूची तैयार कर रही है, जिनमें मानकों की अनदेखी की गई है। परिषद का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह नया निर्माण हो या पुराना।

– पूरी खबर पर नजर बनाए रखें, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई।


slot thailand