भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) की 43वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) आज 29 सितम्बर 2025 को अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह की अध्यक्षता में गरिमामय माहौल में संपन्न हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष ने सभी उद्योगपतियों व सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य का संदेश लेकर आए। उन्होंने सदस्यों के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

मानद् सचिव जी.एल. स्वामी ने पिछले वर्ष की एजीएम कार्यवृत्त, वार्षिक रिपोर्ट, आय-व्यय विवरण व बैलेंस शीट सहित लेखा परीक्षक नियुक्ति और विधान संशोधन प्रस्तावों को सभा के सामने प्रस्तुत किया, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री संजय शर्मा तथा तिजारा विधायक महन्त बालक नाथ योगी उपस्थित रहे। बीएमए अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने दोनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ व शाल भेंटकर स्वागत किया।

चुनाव अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इसमें चौ. जसबीर सिंह को अध्यक्ष, जी.एल. स्वामी को मानद् सचिव, योगेश जैन को कार्यकारी पद तथा नरेश कुमार गोयल को कोषाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी का बीएमए सदस्यों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

कार्यक्रम में बीएमए के उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व विभिन्न पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजन को सफल व ऐतिहासिक बताते हुए उद्योग जगत में संगठन की मजबूती और एकता की मिसाल पेश की गई।

यह एजीएम न केवल संगठनात्मक गतिविधियों का सारांश रही बल्कि भिवाड़ी के औद्योगिक विकास की दिशा में नए संकल्पों का भी मंच बनी।

