सम्भल। थाना नखासा की नवीन पुलिस चौकी भोलेश्वर का उद्घाटन व लोकार्पण पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद शलभ माथुर तथा सम्भल

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के कर कमलों द्वारा किया गया तथा नवीन पुलिस चौकी स्थापित होने क्षेत्र में आमजन को होने वाले लाभ व अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र क्षेत्राधिकारी असमोली सन्तोष कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहैं ।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट

slot thailand