दहगवां संवाददाता। हज उमरा को जाने से पहले गाँव मे घूमकर लोगो से मिले उसके बाद बुधवार की सुबह ग्रामीणो ने फूलमालाऐ पहनाकर उनको रवाना किया। उनको विदा करने के लिए परिजन नाते-रिश्तेदार दिल्ली हबाई अड्डे तक पहुंचे। परिजनो व ग्रामीणो ने हज उमरा को जा रहे डा0 हंसनैन व पत्नी गुडियां वेगम का फूलमालाओ पहनाकर स्वागत किया गया।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव नेनौल बागवाला से बुधवार को हज उमरा के लिए डा0 हंसनैन व पत्नी गुडियां वेगम
रवाना हुये। दिल्ली हवाई अड्ढा जाने से पहले जायरीन गांव की जामा मस्जिद पहुंचे, इसके बाद गांव की गलियो मे घूमकर ग्रामीणो से मिले बहीं गांव के लोगों ने फूलो की वर्षा की। जायरीन दिल्ली हवाई अड्ढा से रात्रि नौ बजे मक्का मदीना शरीफ के लिए रवाना होगे। इस मौके पर उमरा को जा रहे डा0 हंसनैन ने कहा कि मक्का मदीना पहुँच कर सबसे पहले अपने मुल्क व अपने सभी लोगो की तरक्की व खुशहाली की दुआ करुगा। इस अवसर पर परिजन सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
