शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा आज आशियाना तरंग में प्रभात फेरी से शुरू होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माहेश्वरी में पहुंचा बच्चों को आज के परिवेश में संतुलित जीवन जीने का तरीका बताया हमें हर सबक को चिंतन में नहीं चरित्र लाभ तक लाना चाहिए नौजवानों को देश का बोझ अपने कंधों पर उठना है देश पर बाहर नहीं बना शांतिकुंज प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह जादौन ने बताया की यात्रा लगातार 43 दिन जिले में रही पिछले 10 महीने से चल रही है यात्रा अपने उद्देश्यों को की ओर बढ़ रही है ,सोते हुए को जगाना जगह को चलाना तथा चलते लोगों को दौड़ना ही यात्रा का उद्देश्य है, पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा का सपना था मनुष्य में देवता का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतार अखंड ज्योति पत्रिका और अखंड ज्योत इसी उद्देश्य से शुरू की थी यह दोनों धारा अनवरत बह रही है तथा पूरे विश्व को आलोकित कर रही हैं 250 रथ शांतिकुंज से एक साथ पूरे देश में संस्कारों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं आज यात्रा भिवाड़ी से गंगापुर सिटी के लिए प्रस्थान कर जाएगी अगर देखा जाए तो भिवाड़ी में पूरा भारत बसता है इसलिए यहां उम्मीद की किरण बहुत ज्यादा है युग निर्माण का कार्य भिवाड़ी में बहुत अच्छे से चलेगा यह हमारा पूर्ण विश्वास है संरक्षक G R गुप्ता ने बताया कि 9 दिन तक यह दिव्य यात्रा हमारे भिवाड़ी में चली सभी कार्यकर्ताओं में चेतन जाग चुकी है हम अपने सभी अधूरे संकल्पना को पूरा करेंगे जल्दी ही कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया जाएगा और काम का बंटवारा होगा आज गायत्री परिवार ने गायत्री शक्तिपीठ काली खोली में सद कर्म के संकल्प के साथ यात्रा को यह कहते हुए विदा किया कि हम शांतिकुंज से चलाई जाने वाली हर योजना को भिवाड़ी में सबसे पहले लागू करेंगे, जरा देर ठहरो राम भजन गाते हुए रथ के पीछे-पीछे चले और शक्तिपीठ काली खोली से गंगापुर सिटी के लिए विदा किया ,अंत में औद्योगिक एरिया खुशखेड़ा में गायत्री इंटरप्राइजेज एवं एवं गायत्री फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ कार्यकर्ता त्रिभुवन शास्त्री जी के संरक्षण में विदाई समारोह रखा गया औद्योगिक एरिया में प्राकृतिक संरक्षण के लिए तथा पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए वृक्षारोपण के साथ-साथ सभी उद्योगपतियों से मिलकर डंपिंग यार्ड को प्रॉपर बनवाने का संकल्प लिया इस मौके पर जिला समन्वयक रामकिशन मीणा विकास यादव प्रवक्ता डीसी यादव हरिराम गुप्ता के आर शर्मा बीडी शर्मा कविता शर्मा बाबूलाल पंकज शर्मा अनिल कुमार प्रदीप पंचोली अशोक गुप्ता पंकज शर्मा मदनलाल गुप्ता द्वारिका पारीक आदि मौजूद रहे
