बरेली। नगर निगम के नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने शहर में चल रहे विकास कार्यों एवं सफाई व्यवस्था का औचक और ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत कुर्मांचल नगर में बन रहे नाले तथा मुंशी नगर में निर्माणाधीन नाले का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद नगर आयुक्त परसा खेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन सड़क और नाली के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नाली का निर्माण मानक के अनुसार हो और उसका ढाल सही तरीके से रखा जाए, ताकि पानी का निकास सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि नाली में पानी रुकना नहीं चाहिए, जलभराव की स्थिति किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर आयुक्त इसके बाद वार्ड संख्या 10 पहुंचे, जहां उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। इस पर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मौके पर ही संबंधित सफाई नायक को निलंबित कर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

नगर आयुक्त के अचानक निरीक्षण से नगर निगम के ठेकेदारों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कार्यों में कमियां सामने आईं, जिन्हें तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने कहा कि शहर के विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था में गुणवत्ता सर्वोपरि है। जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।