बदायूं: समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव कल दिनांक 26 जुलाई 2025 को जनपद बरेली पहुँच रहे है। इसके अन्तर्गत दिनांक 26

जुलाई 2025 प्रातः 11.00 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी बरेली द्वारा आई.एम.ए. हॉल बरेली आयोजित संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मे रूप मे उपस्थित रहेंगे इसके पश्चात

रात्रि विश्राम बदायूं स्थित अपने निज निवासी डी. एम. रोड सिविल लाइन मे करेंगे । दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रातः 8.00 बजे बदायूँ स्थित अपने निज निवास डी0एम0 रोड सि०ला०, बदायूँ में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेगें।
रिपोर्ट शिवेंद्र यादव






