बदायूँ । कस्बा वजीरगंज में अलीगढ़ हेल्थ केयर सेंटर में पुन्नापुर की रहने वाली एक महिला की प्रसव के दौरान प्रसूता और नवजात शिशु की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्वजनों ने नर्सिंग होम पर हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नर्सिंग होम का संचालक फरार बताया जा रहा है।


बुधवार को पुन्नापुर की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी तभी स्वजनों ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती करायामहिला ने एक शिशु को जन्म दिया डिलीवरी के दौरान प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी तो हालत को गंभीर देखते हुए निजी नर्सिंग होम संचालक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने प्रसूता और नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है।


महिला और बच्ची की मौत से अक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम पर हंगामा काटना शुरू कर दिया।थाना पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नर्सिंग होम को सील कर दिया है।

Магнитный шторм поражает Нашествие вредителей в Украине: 80% жабро угрожают,