बदायूं, सहसवान। ब्लॉक दहगवां के प्राथमिक विद्यालय जरैठा मैं अध्यापक मोहम्मद इस्लाम ने बच्चों के साथ स्कूल से तिरंगा रेली निकाली जिसमें सभी बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे बच्चे गांव की गली गली घूमे हाथ में तिरंगा भारत मां की जय कारे के साथ आकर्षण का केंद्र बने रहे सभी गांव वाले बच्चों के राष्ट्रहित में तिरंगा लेकर रैली को देख रहे थे बच्चों को जोश देखते ही बनता था प्रधानाध्यापक मोहम्मद इस्लाम ने गांव में जगह-जगह लोगों को बताया और समझाया आप सभी लोग भी अपने-अपने घर पर एक तिरंगा जरूर लगाएं और जशन मनाए इस दौरान पूजा सिंह अरुण कुमार साथ रहे।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot thailand