मोदी सरकार के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं से गांवों में बना स्थिर रोजगार का वातावरण :- धर्मेंद्र कश्यप
म्याँऊ/उसावां :- विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (वीबी-जी-राम-जी) के अंतर्गत आयोजित श्रमिक एवं किसान चौपाल कार्यक्रम में ग्राम टिकरा बछेली तथा म्याँऊ में राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने श्रमिकों, किसानों और ग्रामीणजनों से सीधे संवाद कर संबोधित किया।
राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य यह है कि श्रमिक और किसान अपने गांव में ही सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि रोजगार को गांव तक पहुंचाना और आजीविका के साधनों को सुरक्षित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत ग्रामीण श्रमिकों के लिए 125 दिनों तक काम की व्यवस्था की गई है, जिससे आम परिवारों को आय का स्थिर स्रोत मिल सके। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से श्रमिकों को भविष्य की चिंता से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि नियमित कार्य उपलब्ध होने से लोगों का भरोसा व्यवस्था पर बढ़ा है और गांवों में सकारात्मक माहौल बना है। आगे कहा रोजगार से जुड़े कार्यों को स्थानीय जरूरतों के अनुसार जोड़ा गया है, जिससे गांवों में उपयोगी कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे एक ओर श्रमिकों को काम मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर गांवों की सुविधाएं भी बेहतर हो रही हैं।
पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से ग्रामीण समाज को सही जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि जब लोग योजनाओं को समझते हैं, तभी वे उनका पूरा लाभ उठा पाते हैं और यही सशक्तिकरण की असली पहचान है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा केशव चौहान, मंडल अध्यक्ष गढ़िया हरदोपट्टी विदेश श्रीवास्तव, ओमपाल राजपूत, अनिल चौहान, आकाश वर्मा, विनोद सिंह, राकेश शाक्य, अजय रत्न सागर, लालता प्रसाद राजपूत, स्थानीय कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
