सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज में विधायक खेल स्पर्धा के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग,बदायूँ द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) की विधानसभा स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के सहसवान विधानसभा के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित कर विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की…..
कार्यक्रम में सहसवान एसडीएम साई आश्रित शाखमुरी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो अनुज माहेश्वरी
जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिप्रेम प्रबंधक सुरेश चंद्र सक्सेना प्रधानाचार्य राम सहाय विंद बीडीओ सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने,खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने तथा युवा प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास वास्तव में सराहनीय और भविष्य निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
