सहसवान-कोतवाली पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का सराहनीय उदाहरण देखने को मिला। बाजार की भीड़ में लापता हुई 4 वर्षीय मासूम रहिमा को महिला शक्ति टीम और चीता पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुरक्षित खोज निकाला और उसकी मां से मिलाया। बताया जाता है नूरपुर, जिला बिजनौर निवासी शहरीन पत्नी गुलशन अपनी चार वर्षीय बेटी रहिमा के साथ अपने मायके नगर के मोहल्ला काजी,में आई हुई थी। मां-बेटी बाजार विल्सन गंज में खरीदारी करने पहुंचीं, जहां भीड़भाड़ के दौरान रहिमा अचानक मां से बिछड़ गई।घबराई शहरीन ने तुरंत कोतवाली सहसवान के महिला डेस्क पर पहुंचकर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही महिला शक्ति टीम और चीता पुलिस टीम सक्रिय हो गई। टीम ने पूरे क्षेत्र में तलाश शुरू की और लगातार खोजबीन के बाद कुछ ही घंटों में बच्ची रहिमा को सुरक्षित बरामद कर लिया।भावनात्मक पल में मिला मां का दुलार
बच्ची को कोतवाली लाया गया, जहां महिला शक्ति टीम की सदस्य रेखा सिसोदिया व रेनू शर्मा तथा चीता टीम के शक्ति सिंह की मौजूदगी में रहिमा को उसकी मां शहरीन के सुपुर्द कर दिया गया। बेटी को गले लगाकर मां की आंखों से खुशी के आंसू झर पड़े।
