बदायूं। सिविल लाइन क्षेत्र के रिगालिया कॉलोनी में शनिवार की रात एक महिला अधिकारी के घर में घुसकर बदमाशों ने लगभग 60 लाख रुपए की लूट को अंजाम दे दिया। महिला को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात, नगदी और लाइसेंसी पिस्टल समेत अन्य महंगा सामान लूट लिया।
प्रीति ने बताया कि शाम सात बजे लगभग वह गौरी शंकर मंदिर से दर्शन करके लौट रही थी। घर का ताला खोलते ही चार बदमाशों ने उन्हें पीछे से घेर लिया। बदमाशों ने पता पूछने के बहाने मुंह दबाकर धक्का दे दिया और बदमाश घर में दाखिल हो गए।

घर में घुसने के बाद महिला अधिकारी प्रीति के हाथ पैर बांधकर मुंह पर कपड़ा बांध दिया। उसके बाद उन्होंने घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल,आईपैड,आईफोन, 2 लाख नगद और पर्स में रखे 35 हजार रुपए लूट लिए। प्रीति ने बताया सोने के दो कड़े,दो हार, दो सोने की चेन डायमंड की अंगूठी, कुंडल, नीलम पन्ना अंगूठी समेत 50 लाख रुपए के लगभग जेवरात लूट लिए। घटना का अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। किसी तरह बंधन मुक्त होकर प्रीति ने पड़ोसियों सूचना दी इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली सूचना मिलते ही एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया पुलिस की टीम में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया है कि पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए है और स्थानीय पुलिस के साथ सर्विलांस टीम व एसओजी टीम को लगाया गया है और घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा।पुलिस को इस मामले में उन राजमिस्त्रियों और मजदूर पर भी शक है दो दिन पहले तक प्रीति के घर में निर्माण कार्य किया था घटना के बाद से मजदूर भी नहीं आए है प्रीति शहरी विकास अभिकरण विभाग में अधिकारी हैं और वर्तमान में निलंबित चल रही है।
