Mirganj: DSM Sugar Mill paid cane price till December 21

स्थानीय चीनी मिल डीएसएम शुगर मिल मीरगंज ने 21 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान बैंक एडवाइज के माध्यम से संबंधित किसानों के खातों में भेज दिया है।चीनी मिल के यूनिट हेड, आशीष शर्मा ने बताया कि मीरगंज चीनी मिल ने आज 32.35 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया है।आज तक कुल 88.86 करोड़ का भुगतान चीनी मिल कर चुकी है।चीनी मिल ने आज तक 26.51 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की है, जिसके सापेक्ष मात्र 2.85 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान ही शेष है।यूनिट हेड, आशीष शर्मा ने किसान भाइयों से अपील की है कि वे चीनी मिल में साफ सुथरा एवं ताजा छिला हुआ गन्ना आपूर्ति करें।

नंदकिशोर की रिपोर्ट

By Monika

slot thailand