मीडिया कर्मियों की आपस की टेंशन की वजह से खनन कारोबारी और मीडिया कर्मियों पर हो सकती है कार्यवाही

नखासा थाना पुलिस इस खबर का संज्ञान लेकर जल्द करें कार्यवाही बेवजह थाने को खनन कारोबारी और मीडिया कर्मी कर रहे हैं नखासा थाने को खनन के नाम पर बदनाम

यूपी के जनपद संभल नखासा थाना क्षेत्र में सुबह 4:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक खनन के ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आते हैं,नखासा थाना क्षेत्र के देहपा चौकी के चंद कदमों की दूरी पर धड़ल्ले से खनन खनन का कारोबार चल रहा है खनन अवैध है या फिर वेद है यह सब जांच का विषय है ।कारोबार सिर्फ चल रहा है, नखासा थाना क्षेत्र में मीडिया की आड़ में खनन कारोबारियो की कर रहे हैं। मदद चंद पैसों के लालच में इस खबर पर दो मीडिया कर्मी मौके पर अचानक पहुंच गए खनन कारोबारी बोला यह खनन मीडिया कर्मियों के संरक्षण में चल रहा है। आप उनसे बात कर लीजिए अचानक मीडिया कर्मी का फ़ोन मीडिया कर्मी के पास आ गया उन्होंने कहा यह मामला हमारे चाचा का है। चाचा का ही करोबार चल रहा है लेकिन इस खबर में खास बात है। भतीजा दूसरे समुदाय से है और चाचा दूसरे समुदाय से हैं ।खनन के कारोबारी काफ़ी शातिर है खनन के कारोबारी अपनी चालाकीयो से नखासा थाना पुलिस को भनक भी नहीं होने देते हैं। खनन के कारोबारी और मीडिया कर्मी दोनों ही फल फूल रहे हैं ।नखासा थाना पुलिस को खनन के मामले का पता ही नहीं था इसलिए नहीं हो सकी थी कार्रवाई इस खबर का संज्ञान लेते ही अब होगी कार्यवाही।

संभल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

slot thailand