किशनगढ़बास राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर उप शाखा किशनगढ़बास के द्वारा हुकम चौपड़ा ब्लॉक सभाध्यक्ष के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में संगठन द्वारा झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी

हादसे में मृतक छात्रों के परिजनों हेतु एक-एक करोड रुपए सहायता राशि एवं परिजनों को स्थाई सरकारी नौकरी देने व घटना की न्यायिक जांच तथा लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों/संस्थाओं के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई ,प्रदेश के सभी राज्य के विद्यालयों की सुरक्षा जांच प्रमाण पत्र J.En,A.En के अभियंताओं से प्राप्त करने,शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप राज्य बजट का न्यूनतम 6% शिक्षा पर खर्च करने,विद्यार्थियों के लिए

सुरक्षित व पर्याप्त कक्षा कक्षों का निर्माण सुनिश्चित करने एवं निलंबित अध्यापकों के बहाली,शिक्षको की ई ग्राम प्रभारी और बीएलओ सहायक ड्यूटी हटाने की मांग की। इस अवसर पर टिंकू कुमार ब्लॉक अध्यक्ष हरिप्रसाद जिला कोषाध्यक्ष, सुनीता महिला उपाध्यक्ष ,सुधीर कुमार ब्लॉक महामंत्री अनिल कुमार ब्लॉक कोषाध्यक्ष ,जसवंत ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष,बलवंत , गुलाब सिंह जिला प्रतिनिधि ,पप्पू सिंह शेखावत उपसभाध्यक्ष, अखिलेश ,रामबाबू ,सहित अनेक शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






