बदायूं। हम आपको बताते चलें आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल जी की बिजली मुफ्त पानी मुफ्त शिक्षा में स्वास्थ्य महिलाओं का सफर पानी मुफ्त और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार तथा दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इसी क्रम में बदायूं शहर से एक समाजसेवी तथा व्यापारी मसरूर खान को भी आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह जी ने टोपी व पट्टा पहनाकर आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल किया जिला अध्यक्ष जी ने बताया आम आदमी पार्टी ने बहुत तेजी से लोग जुड़ रहे हैं आगे अभी नगरीय चुनाव होने जा रहा है उसमें आम आदमी पार्टी बहुत ही मजबूती से नगर पालिकाओं में तथा नगर पंचायतों में और हर बात पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ेगी नगर पालिका हो या नगर पंचायत हो इनमें जो मुद्दे हैं वह मोटे मोटे तौर पर नालों की सफाई पानी की निकासी शहर में कहीं भी टॉयलेट नहीं है गाड़ियों के लिए पार्किंग नहीं है गौशाला इन्हीं है शेल्टर होम नहीं है इन सब मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी जनपद बदायूं के अंदर मजबूती के साथ ताल ठोकेंगे मैं जनपद बदायूं के सभी जनता से बुजुर्ग हो बच्चे हूं युवा हूं सब लोगों से अपील करता हूं आइए आम आदमी पार्टी पर बाढ़ में शामिल होकर यो यो सड़ी गली व्यवस्था है उसके खिलाफ आवाज उठाएं क्योंकि दुनिया का नंबर एक देश कभी बन सकता है जब हर बच्चे को चाहे वो अमीर हो गरीब हो मिडिल क्लास का हो सब को मुफ्त बेहतर शिक्षा मिले इस मौके पर उपस्थित लोगमहिला विंग की जिला अध्यक्ष संगीता पटेल जी यूथ विंग के जिला अध्यक्ष आदित्य गुप्ता जी कार्यकारिणी सदस्य राम प्रताप जी जिला कोषाध्यक्ष रितेश गुप्ता जी लाल सिंह कश्यप जी सुनील कुमार गौतम यूनिस भाई अशोक कुमार सिंह विनोद सिंह सतीश सिंह रामखेलावन रविंद्र सिंह राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।

La ce temperatură Cum să scapi de buruieni în grădina Cum să faceți
slot thailand