इस्लामनगर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशानुसार नईम शास्त्री, राष्ट्रीय सह संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेतृत्व में करीब 45 सेवा कार्यकर्ताओं की एक बस शुक्रवार की रात को इस्लामनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
यह बस अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम पहुंच रही है। महासम्मेलन का आयोजन 27 सितंबर, शनिवार को सुबह करीब 9 बजे से होगा।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के युवाओं और नागरिकों को समाज सेवा, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता के संदेश से अवगत कराना है। मंच के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों से इस सम्मेलन में शामिल होकर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और सामूहिक रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में पहल करेंगे।
मंच ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार के सामूहिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी से समाज में एकता और भाईचारे के संदेश को मजबूत करें।
