सहसबान-आज दहगवाॅं में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगने वाले माधव किसान घोड़ी मेले का झंडी पूजन कर मेला मालिक मयंक गुप्ता ने शुभारंभ किया मेला मलिक मयंक गुप्ता ने बताया कि इस मेले में बहुत-बहुत दूर के पहलवानों को बुलाकर 3 दिन का दंगल कराया जाएगा इसके साथ ही मेले में दुकानें लगेंगी जिसमें बच्चों की मनोरंजन के लिए झूला, काला जादू, सर्कस, खेल खिलौने, चांट पकौड़ी की दुकानें भी लगाई जाएगी यह मेला लगभग 1 महीने तक चलेगा इस मौके पर मेला संरक्षक नरेश चन्द्र गुप्ता मेला मलिक मयंक गुप्ता मेला इंचार्ज चौधरी जफर अली, मोहम्मद उमर सैफी,हरवेश यादव ललतेश शाक्य , दर्शन कश्यप, विजेंद्र सिंह यादव, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।