द्रोपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, चंदौसी मार्ग, बदायूं में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गणित–विज्ञान मेला एवं बाल मेला का भव्य, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के भैया–बहिनों ने अत्यंत उत्साह, लगन एवं सृजनात्मकता के साथ बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
गणित–विज्ञान मेले के अंतर्गत भैया–बहिनों द्वारा विभिन्न गणितीय एवं वैज्ञानिक अवधारणाओं पर आधारित आकर्षक, उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए गए। इन मॉडलों के मूल्यांकन एवं निरीक्षण हेतु निर्णायक मंडल के रूप में दास कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मनवीर सिंह जी, विद्यालय के जीव विज्ञान के प्रवक्ता श्री सुरेंद्र मिश्रा जी तथा भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्री पंकज जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। निर्णायकों द्वारा सभी प्रतिभागियों के मॉडलों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया तथा विद्यार्थियों से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछकर उनकी विषयगत समझ, तर्कशक्ति एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की गई।


निर्णायक मंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर, मीरा चौकी के प्रधानाचार्य श्री कालिका प्रसाद जी द्वारा भी मेले का अवलोकन किया गया एवं आयोजन की सराहना की गई।
साथ ही बाल मेले के अंतर्गत भैया–बहिनों द्वारा लगाए गए विभिन्न खाद्य सामग्री के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इन स्टॉलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल स्वावलंबन, सहयोग एवं प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि क्रय–विक्रय की प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त किया।
समग्र रूप से यह आयोजन शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं व्यवहारिक दृष्टि से अत्यंत सफल, प्रेरणादायक तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हुआ।