श्री बालाजी एंटरप्राइजेज में लगी भीषण आग, एक करोड़ से अधिक का नुकसान।
भिवाड़ी के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में देर रात लगी भीषण आग ने औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। जानकारी के अनुसार, श्री बालाजी एंटरप्राइजेज (प्लॉट H1-334 D) नामक औद्योगिक इकाई में सोमवार देर रात लगभग 3 बजे अचानक आग भड़क उठी। यह कंपनी प्लास्टिक दाना निर्माण का कार्य करती है।
रात के समय यूनिट बंद थी, तभी अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते लपटों ने पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद गार्ड्स ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रिको भिवाड़ी, खुशखेड़ा तथा नगर परिषद भिवाड़ी की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग इतनी भीषण थी कि पूरा प्लांट जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपए की मशीनरी, कच्चा माल और तैयार उत्पाद नष्ट हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कंपनी को लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपए तक का नुकसान होने की आशंका है।
सौभाग्य से घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस हादसे ने औद्योगिक क्षेत्र में फायर सेफ्टी इंतजामों की कमी को उजागर कर दिया है।
फिलहाल पुलिस व फायर विभाग की टीमें आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हैं। स्थानीय उद्योगपतियों ने मांग की है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर सख्त निगरानी रखे और औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए।
