बदायूं। दिनांक 31.07.2025 को महेश चन्द्र गुप्ता, सदर विधायक/पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा विधायक निधि बदायूँ से शहर बदायूँ में वार्ड 11 में शिशु मन्दिर से लेकर राजू कश्यप के घर तक, मीरा जी चौकी से पानी की टंकी से नेत्रपाल/पप्पू मिस्त्री

के घर तक एवं श्रीराम नगर कॉलोनी में मैन रोड से मथुरिया रोड तक कराये गये 30 लाख के सी0सी0 कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। महेश चन्द्र गुप्ता जी ने कहा कि गांव के विकास के साथ-साथ उन्हें निरन्तर शहर के विकास की भी चिन्ता है तथा आवश्यकता अनुरूप अपनी निधि से वह शहर में बिना किसी भेदभाव के कार्य करा रहे हैं। गुप्ता जी ने कहा कि आज हमारा प्रदेश डबल इंजन की सरकार से निरन्तर विकास की ऊंचाईयों को छू रहा है, जिसका पूरा श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री योगी को जाता है। गुप्ता जी ने विपक्ष को कड़े निशाने पर लेते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में जाति-धर्म देखकर विकास कार्य कराये जाते थे लेकिन उन्होनें सर्वसमाज को साथ लेकर विकास कार्य कराने की नई परम्परा डाली है। सावन के पवित्र मात्र में उनके द्वारा जनसामान्य की खुशहाली के लिए लगभग 35 कि0मी0 पैदल पवित्र कांवड़ यात्रा की, जिसका स्वागत सर्वसमाज के व्यक्तियों द्वारा किया गया, जिसके लिए मैं विशेष रूप से सबका आभारी हूं।


गुप्ता जी ने कहा कि मोदी सरकार किसान हित के लिए निरन्तर कार्य कर रही है और अपने वादे के अनुसार दिनांक 02, अगस्त को किसान सम्मान निधि की किश्त भी हस्तान्तरित भी की जायेगी।
गुप्ता जी ने कहा कि उन्होनें अपनी विधानसभा को मां का दर्जा दिया है और उनका यह प्रयास है कि विधानसभा बदायूँ विकास के दृष्टिकोण से कहीं भी पिछड़ी न रहने पाये। प्रदेश का हर गरीब व्यक्ति अपना 05.00 लाख तक का निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से करा रहा है, जो कि गरीब व्यक्तियों के लिए बहुत बड़ा सहारा है। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार गरीबों को आवास, पात्र व्यक्तियों को पेंशन, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि आदि सुविधायों से गरीब कल्याण का कार्य कर रही है, जिसका लाभ पूर्व की सरकारों में पात्र व्यक्तियों तक पहुंच ही नहीं पाता था और बिचौलिये

बीच में ही पूरी धनराशि हजम कर जाते थे। पूर्व की सरकारों के माफिया आज भूमिगत हो गये हैं तथा कानून व्यवस्था को तोड़ने वाले व्यक्तियों के घर पर बुलडोजर कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर डा0 प्रशान्त कोहली, डा0 शिवराज सिंह, राजेन्द्र मथुरिया, अजय मथुरिया, मनोज कश्यप सभासद, मुनीश अग्रवाल, नंदकिशोर साहू, निहाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Oplus_131072
slot thailand