दहगवां। नगर के माधव किसान मेला व नुमाइस व दंगल का केंद्रीय मंत्री वी एल वर्मा ने फीता काटकर किया मेले का उदघाटन

नगर पंचायत दहगवां में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल में आये सभी भाजपा नेताओ का मेला कमेटी की ओर से सभी पदाधिकारियों का फूल मालाऐ पहनाकर स्वागत किया गया व शाॅल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इससे पूर्व सरस्वती वदना पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढाया गया जिसमें

सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया बुधवार को नगर दहगवां में माधव किसान मेला व नुमाइश का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री वी एल वर्मा ने फीता काटकर किया
इस अवसर पर केंदीय मंत्री वी एल वर्मा ने कहा मेला को आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए कहा कि सभी को मिलकर रहने से ही समाज की तरक्की होती है
साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा सभी जनता को एक साथ लेकर चलती है जिससे सभी का विकास होता है इस सरकार में किसी से कोई भेदभाव नही होता इस लिये देश मे मोदी और प्रदेश में योगी जरूरी है

इस मौके पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य , दातागंज विधायक राजीव कुमार,एसपी ग्रामीण हरदेश कटेरिया, सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह, थानाध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा, डीएम अवनीश राय बदायूँ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश सिंह, एसडीएम सहसवान साईं आश्रित साखमुरी, विश्वजीत गुप्ता, नरेशचन्द्र गुप्ता, मंयक गुप्ता, जफर अली सैफी, सुरेशपाल सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, लोकमान प्रकाश रामकुमार, आदि मौजूद रहे