बदायूं। बिसौली क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुछ समय पूर्व पांच लैब को सील कर दिया। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर की गई थी।


मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए कमल पैथ लैब एंड एक्स-रे ईसीजी सेंटर बिना स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के सील तोड़ कर संचालित की जा रही है। जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई लैब सील होने के बाद बिना स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के खुली पाई जाती है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना लैब चलाना या सील तोड़ने पर जुर्माना या जेल की सजा का प्रावधान है।


अवैध रूप से चल रही कमल पैथोलॉजी की जांच के लिए सीएमओ ने नोडल अधिकारी डॉ. पवन कुमार जायसी और बिसौली सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार शर्मा की टीम ने कुछ समय पूर्व सील किया था।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी से संपर्क किया तो उनका फोन उठा नही। और सीएचसी प्रभारी बिसौली का फोन स्विच ऑफ था।

Oplus_131072
slot thailand