जिला बार एसोसिएशन बदायूं में सदर विधायक महेशचंद्र गुप्ता बदायूं ने कलेक्ट्रेट परिसर बदायूं में विधायक निधि योजनांतर्गत 17लाख50हजार रुपए की लागत के 150 मीटर सी सी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।इस उपलक्ष्य में जिला बार एसोसिएशन बदायूं के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक जी ने कहा कि बदायूं विधान सभा मेरी मां है।इसके विकास और लोगों की समस्या दूर करना मेरा धर्म और कर्तव्य है।

इसके लिए मैं दिन रात कार्य करता रहूंगा।कार्यक्रम में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।शहर विधायक ने बताया कि इस रोड की बहुत जरूरत थी।कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण दौरान सभी लोगो ने इस सीसी की मांग की थी।अतः इस मांग को पूरा करके आज सीसी का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में श्री Y P सिंह तोमर ,नरेंद्र सिंह तोमर, महेंद्र गुप्ता , गोपाल कृष्ण बंधु, देवेंद्र गुप्ता, दीपक पाठक, धर्मेंद्र सिंह , अरविन्द लाल बाल्मीकि, राजेश बाबू शर्मा, जितेंद्र कश्यप,

ओमपाल कश्यप, अक्षय, रोहित सक्सेना, अनूप सक्सेना, राजवीर सिंह यादव, मिथलेश मिश्रा,प्रदीप सिंह,राहुल गौतम, सत्यप्रकाश कश्यप,विष्णु गुप्ता, प्रदीप शर्मा, रामवीर सिंह, जयपाल सिंह,गासिम , पप्पुराज अवनीश गुर्जर,विश्वनाथ मौर्य सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति में विधायक जी का सम्मान किया गया।सभा की अध्यक्षता श्री पवन कुमार गुप्ता एडवोकेट, अध्यक्ष तथा संचालन अरविन्द पाल सिंह परमार एडवोकेट महासचिव जिला बार एसोसिएशन बदायूं ने किया।