फ्लैग मार्च कर दिलाया जन-मानस को सुरक्षा का भरोसा

कुंवरगांव। नगर में दीपावली, धनतेरस व भैया दूज जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए कुंवरगांव पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रही है। थाना वीपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर के मुख्य मार्गों, होली चौक,मेन मार्केट, सर्राफा बाजार तथा बैंकों के आसपास फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
त्योहारों के दौरान नगर में भीड़भाड़ बढ़ने के चलते पुलिस द्वारा लगातार गश्त बढ़ा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य बाजारों, एटीएम और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
रात्रि के समय सर्राफा बाजार में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस कर्मियों की सक्रियता से सर्राफा व्यापारियों सहित नगरवासी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
थाना वीपी सिंह ने बताया कि दीपावली के दौरान नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस दौरान एसआई रामेश्वर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह,एसआई सुपेंद्र सिंह सहित समस्त थाना स्टॉफ मौजूद रहा।

slot thailand