सहसबान- पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में बुधवार देर शाम थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम ने नगर के बाजार व अन्य भीड़भाड़ के इलाकों में पैदल गश्त की। थाना प्रभारी ने लोगों को सुरक्षा भरोसा दिलाते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया।

पैदल गश्त के दौरान सभी जगहों पर थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही, जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। पैदल गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी की। थाना प्रभारी ने बताया कि नगर भर में पैदल गश्त के दौरान मुख्य बाजारों व अन्य भीड़भाड़ के इलाकों में दुकानदारों व आम लोगों से सीधा संवाद किया। गश्त का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूती देना व अपराधियों पर निगरानी बनाए रखना रहा। पुलिसकर्मियों की टीम ने पैदल गश्त की। लोगों को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस सहायता व सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।