कलान नगर पंचायत में बाबू गौरव शर्मा को नवनिर्मित नगर पंचायत में ग्रह कर न लागू होने को प्रमाणित करने के लिए प्रमाण पत्र दिया। जव डिम्पल गुप्ता अपने

कागज लेने नगर पंचायत गया।तो बाबू ने उसे नगर पंचायत से बाहर अलग स्थान पर बुलाया। जब डिम्पल गुप्ता अपने कागज लेने गया तो नगर पंचायत के बाबू ने उससे कागज के बदले दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत न देने पर बाबू आग बबूला हो गया और उसे कागज देने से इनकार करने लगा और गाली गलौच करने लगा। दोनों पक्षों के की गरमा गर्मी हो गई। वहा मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बुझा कर हटा दिया। नगर पंचायत बाबू फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बाबू बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करता।

slot thailand