कादरचौक । दिनांक 3 अगस्त 2025, दिन रविवार, समय-दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक स्थान विकास खण्ड परिसर कादरचौक ग्राम पंचायत कादरचौक ब्लॉक में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है महेश

चंद्र शाक्य जिला पंचायत सदस्य ने इस विशाल भंडारे मे अपना योगदान दिया है अनिल कुमार मिश्रा पूर्व प्रधान लभारी कादरचौक गांव के ग्रामीण लोगों ने पूरा सहयोग

किया जा रहा है सावन के पावन पर्व मे बहुत जगह भंडारे चल रहे है और ब्लॉक कादरचौक मे हर वर्ष शिवभक्तों के भंडारे का आयोजन किया जाता है इस

मौके आँवला लोकसभा से पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप,शेखूपुर विधानसभा 116 से पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य कादरचौक ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह राजपूत पूर्व

जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार, नरेंद्र शाक्य, विपिन ठाकुर, करण सिंह भदौरिया गौरव ठाकुर दीपक सक्सेना, आकाश शाक्य, शिव प्रताप सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






