बदायूं।शहर के राजमहल गार्डन में ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं भारत विकास परिषद द्वारा पुलिस सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण करके किया गया।
सराफा बाजार में कुछ समय पूर्व ज्वेलर्स जुगल किशोर, प्रहलादलाल,गुलडिया, खितौरा में सर्राफ के यहां दिनदहाड़े लूट हुई थी। एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण

एवं एवं लूट का सारा सामान बरामद करने के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी समेत पुलिस टीम धन्यवाद ज्ञापित किया।एसपी सिटी,एसपी देहात सीओ सिटी, सीओ उझानी सीओ बिल्सी एसओजी टीम,सर्विलांस टीम, प्रभारी कोतवाली, प्रभारी सिविल लाइन, आरआई पुलिस लाइन, महिला थाना एवं उनकी टीम स्वार्ट टीम एवं महिला शक्ति मिशन की सारी टीम एवं पीआरओको प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर और शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन

आरके उपाध्याय कोषाध्यक्ष भारत विकास परिषद एवं समाजसेवी तथा रचना शंखधार समाजसेवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
एसएसपी के ज्वाइन के बाद जनपद में हुई प्रत्येक घटना का 48 घंटे के अंदर उनकी पुलिस टीम द्वारा पर्दाफास करने के लिये पूरी पुलिस टीम को बहुत बधाई दी गयी। एसएसपी द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई तथा भविष्य में भी उनके पुलिस टीम द्वारा इसी तरह

जनता के दुख दर्द को अपना दर्द समझकर इसी तरह कार्य करने का आश्वासन दिया गया। दिवाकर वर्मा एडवोकेट द्वारा पुलिस टीम के सम्मान में बहुत सुन्दर कविता और मुक्तक सुनाये।

सभा अध्यक्ष द्वारा पूरी पुलिस टीम एवं उपस्थित ज्वेलर्स एसोसिएशन भारत विकास परिषद एवं अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया कार्यक्रम बहुत सफल रहा, सभी लोगों ने बडे उत्साह से कार्यक्रम मे बहुत बडी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में हरिकृष्ण वर्मा एवं बालकृष्ण वर्मा फॉर्म मैं श्यामलाल के नाती की दुकान ज्वेलर्स शोरूम पता टिकटगंज बदायूं ज्वेलर्स का विशेष सहयोग रहा।
