भिवाडी। संत जेवियर स्कूल, भिवाड़ी में चल रही जेवियर कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता जेवियर स्कूल बहरोड़ व जेवियर भिवाड़ी ने संयुक्त रूप से अपने नाम

की। प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथिगण का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी तथा हारे हुए

खिलाड़ियों को निराश न होकर अगले वर्ष दोगुने उत्साह व अच्छे अभ्यास से आने की सलाह दी। नॉकआउट प्रतियोगिता में खेले गए रोमांचक मुकाबलों में श्रेष्ठ

प्रदर्शन करते हुए ख़राब मौसम के कारण छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबले में संत जेवियर स्कूल, बहरोड़ व संत जेवियर, भिवाड़ी को सयुंक्त विजेता घोषित किया गया।

छात्रा वर्ग के फाइनल में संत जेवियर स्कूल, भिवाड़ी ने सागर स्कूल, तिजारा को रोमांचक मुकाबले में 23-21 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में तृतीय

स्थान गुरुकुलम स्कूल रेवाड़ी ने प्राप्त किया वहीं छात्रा वर्ग में आर पी एस धारूहेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑवरऑल ट्रॉफी संत जेवियर स्कूल, भिवाड़ी ने जीती।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी संत जेवियर स्कूल के वामिका खुराना और जतिन दायमा रहे तथा बेस्ट स्कोरर प्रिशनीसागर स्कूल व चिराग संत जेवियर स्कूल, बहरोड़

रहे। मुख्यातिथि व विशिष्टातिथि व अन्य गणमान्य गणों के करकमलों से पदक व प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






