सहसवान। यह मामला नगर के सैफुल्लागंज मोहल्ले का है। जहां एक मासूम बालक अपने घर के बाहर चबूतरे पर खेल रहा था तभी अचानक बंदरों ने हमला कर दिया। बालक चीखता चिल्लाता हुआ घर की ओर भागा जब तक बंदरों ने उसके लिए वही गिरा लिया। पैर में पहने सैंडल के लिए बंदर खींचने लगे लेकिन पैर में से सेंडिल नहीं उतरा जिसके कारण मासूम बालक को बंदर अपने साथ खींचते हुए ले गए और लगभग 5 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा दिया जिसमें मासूम बालक के गुम छोटे आई है। बालक को चीखते चिल्लाते हुए देख मोहल्ले वासियों ने बंदरों के हमले से उसको बचा लिया जिसको लेकर परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे जहां बालक का ट्रीटमेंट होने के बाद उसकी हालात ठीक बनी हुई है।

slot thailand