भिवाड़ी।उत्तर भारत की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले भिवाड़ी ने 3 अक्टूबर को एक नया इतिहास रच दिया। अरावली विहार ग्राउंड पर तीन दिवसीय इंडस टेक मशीन टूल्स एवं ऑटोमेशन एक्सपो 2025 का शानदार आगाज हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
भिवाड़ी के उद्योग जगत के इस महाकुंभ में देश–विदेश की सैकड़ों कंपनियां नवीनतम मशीनरी, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रदर्शित कर रही हैं। प्रदर्शनी 3 से 5 अक्टूबर तक चलेगी और इसमें B2B मीटिंग्स, तकनीकी कार्यशालाएं और नेटवर्किंग सत्र

आयोजित किए जाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री खर्रा ने कहा “भिवाड़ी जैसे औद्योगिक शहरों का विकास राजस्थान की औद्योगिक प्रगति की धुरी है। इंडस टेक एक्सपो न सिर्फ बड़े उद्योगों बल्कि MSME और स्टार्टअप्स के लिए भी एक साझा मंच है, जिससे वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। यह आयोजन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की अवधारणा को मजबूती देगा।”
मंत्री जी ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार भिवाड़ी को स्मार्ट औद्योगिक नगर के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने उद्योगपतियों को निवेश, तकनीकी नवाचार और रोजगार सृजन में सरकार की पूर्ण सहयोग की गारंटी दी। भिवाड़ी में शुरू हुआ इंडस टेक एक्सपो 2025 सिर्फ प्रदर्शनी नहीं बल्कि औद्योगिक नवाचार का पर्व है। मंत्री झाबर सिंह खर्रा की प्रेरणा और दूरदर्शिता से यह आयोजन निवेश, रोजगार और तकनीकी प्रगति के नए द्वार खोलेगा। साफ संदेश – भविष्य की औद्योगिक राजधानी बनने की राह पर भिवाड़ी, और इसकी धुरी हैं मंत्री झाबर सिंह खर्रा।
