संभल। यूपी के जनपद सम्भल में डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में मनाया गया धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस,कारखाने में यूनिट हेड आशीष कुमार शर्मा ने फहराया झण्डा इस अवसर पर आशीष शर्मा ने किसानों

की शुगर मिल में भूमिका पर जोर देते हुए कहा की किसान की जागरूकता इस क्षेत्र के विकाश में अहम योगदान देगा, प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेश अभियान का समर्थन करते हुवे कहा कि हमलोग स्वदेशी समान का

प्रयोग करते हुवे भारतीय वस्तुओं का बढ़ावा दिया जाएगा तब जाकर देश प्रगति करेगा, कारखाने में कार्यरत कर्मचारी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे क्योंकि वह स्वस्थ रहेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा,हमारी नैतिक जिम्मेदारी कारखाने के प्रति, समाज के प्रति, परिवार के प्रति और देश के प्रति बनती है,कार्यक्रम का संचालन

राजन कुमार दीक्षित महाप्रबंधक प्रशासन ने किया, अन्य वक्ताओं में वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह,सुधीर त्यागी,संतोष चौहान, आंचल बिंदल, संजीव कुमार, प्रदीप त्यागी, ऋतुराज सिंह, देवेंद्र मलिक,अमृतपाल सिंह, संजीव कुमार, अवतार सिंह, आकाश ठाकुर, सुबोध कुमार, वसीम अहमद, डी पी सिंह, लवीश कुमार, विमलेश त्रिपाठी, संजय अहलावत, अंकुर शर्मा, ध्रुव

चौधरी, आशुतोष राय, डॉक्टर विजेंद्र डालमिया,विजयसिंह, निर्भय सिंह, विनोद कुमार, गोपाल शुक्ला, मदन सिंह, राजपाल सिंह, महावीर, बांके बिहारी, विपिन इत्यादि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






