बदायूं: थाना बिनावर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। तकीपुर, रसूलपुर, तिसंगा और बगुली नगर गांव में सपा के पूर्व नेता मोद प्रकाश पाल के घर हुई 50 लाख की चोरी की घटना का अभी तक नहीं हुआ है खुलासा हैं, अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर आए दिन सवाल उठ रहे हैं।
थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी बड़ी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है। बीते एक माह में तकीपुर, रसूलपुर, नरखेड़ा, तिसंगा, निजामपुर, ददमई, बगुली नगर, निजामपुर पश्तौर, ईशवनगर, भिन्दुलिया, नौसाना जैसे आदि गांवों दर्जनों पंचायत घर में चोरी और डकैती

की कई घटनाएं हुईं, जिनका आज तक थाना बिनावर पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा रोष है। करीब चार दिन पहले बरेली – बदायूं हाईवे मार्ग स्थित पंचायत घर में रखा लाखों का सामान के साथ बैटरी तक चोरी कर ली गई थी। वहीं, थाना बिनावर क्षेत्र के बिलहैत रोड स्थित गांव बगुलीनगर के पूर्व सपा नेता मोद प्रकाश पाल के यहां भी लाखों रुपये एवं नगदी जेवर की चोरी हुई, लेकिन पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
इस संबंध में शिव कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत सालारपुर का कहना है कि अब तक दर्जनों पंचायत घरों से चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक थाना बिनावर पुलिस ने किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया है। जिसको लेकर क्षेत्र में व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान नौसाना गिरीश पाल शाक्य का कहना है कि उनके यहां पंचायत घर से हुई चोरी की घटना का थाना बिनावर पुलिस ने बताया कि खुलासा हो गया है लेकिन चोरी हुए सामान को नहीं सौपा गया है।
इस संबंध में पूर्व सपा नेता मोद प्रकाश पाल का कहना है कि उनके घर से हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने नहीं किया कोई खुलासा। उन्होंने मजबूर होकर आईजी, डीआईजी, एडीजी जॉन बरेली को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या अवगत कराई है।
