
इज्जतनगर, बरेली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भा.कृ.अनु.प.) के अंतर्गत केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को स्वच्छता पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह स्वच्छता पखवाड़ा 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम दिन संस्थान के निदेशक डॉ. जगवीर सिंह त्यागी ने वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी से स्वच्छता पखवाड़े में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की तथा संस्थान परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का आह्वान किया।

डॉ. त्यागी ने संस्थान की स्वच्छता बनाए रखने में सफाई कर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए उन्हें और अधिक कर्मठता एवं निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल कार्यक्षमता बढ़ाता है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली का भी आधार है।
स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ. एम.पी. सागर, प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष तकनीकी प्रसार अनुभाग के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उनकी टीम के सदस्य श्री उमेश कुमार एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान संस्थान में विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों, जागरूकता कार्यक्रमों एवं अभियान आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता को और अधिक मजबूती मिल सके।