इस्लामनगर। बदायूँ के इस्लामनगर में तकरीबन चार दिन पहले से उर्स का आयोजन हुआ है। जो कि एक धार्मिक कार्यक्रम हैं । लेकिन अब यहां अश्लीलता को बढ़ावा देने वाला डांस शुरू हो चुका है।

कस्बा इस्लामनगर में लगे उर्स मेले में बार बालाओं के अश्लील ठुमके और उन ठुमकों पर नोट लुटाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला इस्लामनगर कस्बे का हैं।जहां उर्स के नाम पर लगे मेले में बार-बालाएं जमकर अश्लील ठुमके लगा रही है। फिलहाल देर रात तक चलने वाले इस अश्लील डांस को देखकर पुलिस के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

slot thailand