
मेधावियों के सम्मान पाकर खिले चेहरे।
सहसवान। आपको बता दें कहते हैं जब हौसले बुलंद हो तो उम्मीदों के पंख खुद बा खुद निकल आते हैं इल्म वह चीज है जो इंसान को समाज में इज्जत दिलाता है तो वहीं इल्म के बोझ से है छात्र न सिर्फ सलीका सीखता है बल्कि अदब की मिसाल भी बनता है आज कल्याण भवन में मदरसा छात्र छात्राओं को साल 2020 के मेधावियों को सरफराज किया गया इनामात पाने वाले छात्र मदरसा अफजल उलूम कामिल फारसी फाइनल 2020 में प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान के गांव भवानीपुर खल्ली के आदिल खान ने 83 फीसदी नंबर लाकर पहला स्थान प्राप्त किया।

वही कस्बा सैदपुर निवासी जीशान अहमद सिद्दीकी ने 81. 6 फीसदी नंबर लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है जिन्हें सम्मान स्वरूप मेडल प्रशस्ति पत्र टेबलेट प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में मंचासीन लोगों में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री दानिश आजाद, उर्दू बोर्ड अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद व संबंधित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रुहेल आजम बदायूं के साथ में मदरसा प्रबंधक प्रतिनिधि फरीद अहमद, अतहर हसन खान, भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद






