बदायूं। एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था उसे देखकर हर कोई शर्मसार हो जाएगा। होटल के कमरे के अंदर पांच युगल पकड़े गए थे रोडवेज पुलिस चौकी के सामने अजंता होटल में पुलिस ने छापा मारा। जहां पांच युगल आपत्तिजनक हालत में होटल के अलग-अलग कमरों में मिले। पुलिस ने होटल मालिक व मैनेजर व पांच युगलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को बहुत दिनों से होटल में इस तरह की हरकत की जानकारी मिल रही थी। जिसपर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यहां सीओ सिटी अलोक मिश्र की अगुवाई में छापा मार दिया छापेमार कार्रवाई से पहले सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह साथ सीओ सिटी सदर और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के साथ अजंता होटल में छापेमारी की। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में अजंता होटल में शुक्रवार दोपहर तीन बजे सीओ सिटी आलोक मिश्र के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने रोडवेज पुलिस चौकी के सामने स्थित होटल अजंता पर दबिश दी। पुलिस फोर्स ने महिला कांस्टेबल के साथ पूरे होटल की घेराबंदी कर ली थी। इस वजह से होटल से कोई ठहरा हुआ व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका। इसके बाद पुलिस फोर्स ने वीडियोग्राफी करते हुए होटल के कर्मचारियों की मदद से सभी कमरों की तलाशी ली। जहां अलग-अलग पांच कमरों से पांच युगल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिनमें तीन विवाहित महिलाएं व दो युवतियां थी।सीओ सिटी अलोक मिश्र ने बताया कि सभी से पूछताछ की गयी है। होटल और युगलों के पास मिले दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया गया है। पुलिस ने देर रात होटल मालिक सुभाष कुमार व मैनेजर सुधीर कुमार के खिलाफ मुकदमा कायम किया जा रहा है। शहर के कई स्थानों पर हो रहा है जिस्मफरोशी का धंधा अजंता होटल नहीं है। इससे पहले बरेली रोड पर दुर्गा मंदिर के सामने एक रेस्टोरेंट-होटल में युवक व विवाहिता को पुलिस ने पकड़ा था। इसके अलावा शहर की दो अन्य पुलिस चौकियों के सामने अय्याशी के अड्डे संचालित है। इसके अलावा शहर के बाहरी भाग में एक मोहल्ले के एक घर में वैश्यावृति करायी जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस को हैं।

slot thailand