संभल। यूपी के जनपद सम्भल में विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस” के अवसर पर थाना AHT व NGO जस्ट राइट्स, स्टेशन अधीक्षक चंदौसी, थाना प्रभारी

RPF,GRP की संयुक्त टीम द्वारा जन जागरूकता गोष्ठी एवं कार्यशाला स्टेशन अधीक्षक कार्यालय चंदौसी में आयोजित की गई , जिसमें मानव तस्करी को रोकने हेतु

कार्ययोजना तैयार की गई ,गोष्ठी में मानव तस्करी को रोकने तथा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग, रेल की चेकिंग व आने जाने वाले लोगों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु

विचार रखे गए,मानव तस्करी रोकने संबंधी जागरूक वीडियो/ऑडियो क्लिपों के रेलवे स्टेशन पर प्रसारण हेतु चर्चा की गई , साथ ही स्टेशन पर आमजन मानस को

पम्पलेट आदि के माध्यम से मानव तस्करी के संबंध में जागरूक करते हुए चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 व डायल 112 के विषय में जानकारी दी गई। इसके उपरान्त टीमों

द्वारा कस्बा चंदौसी में दुकानदारों को बाल श्रम न करने के संबंध में जागरूक किया गया ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






