सहसवान नवीन मंडी समिति सहसवान मैं अतिक्रमण को लेकर कवरेज करने गए पत्रकारों को वीडियो बनाने से सुरक्षा कर्मियों ने रोका जिससे मीडिया जगत का अपमान हुआ बताते चलें सहसवान नवीन मंडी में आए दिन अतिक्रमण को लेकर झगड़ा होता है किसानों के लिए सब्जी नीलामी के लिए बना टीन सेट के अंदर गल्ला व्यापारियों द्वारा गल्ला भंडार बना दिया गया है

मंडी समिति के अंदर बनी रोड पर व्यापारियों द्वारा गल्ला डाल दिया गया है जिससे पूरा रोड अवरुद्ध है आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जबकि मंडी परिसर में लगभग 20 दुकाने आवंटित लगभग एक दुकान का आवंटन 11 लाख तक है लेकिन उन्हें मजबूरन अंदर बैठना पड़ता है जबकि उनके दुकानों के आगे फड़ लगाकर सब्जी वाले बैठ जाते हैं जो नियम के विपरीत है इस बाबत जब मंडी सचिव प्रभात यादव का मोबाइल से वार्ता करनी चाहिए तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया बरहाल मंडी परिसर में अतिक्रमण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती नजर आ रही है। लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है जांच कराकर कार्रवाई की जाए।
