सहसबान- वता दें।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने थाने की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और अनुशासित बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है।थाने में दलाल प्रवृत्ति पर रोक लगाने और न्यायिक प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से उन्होंने कोतवाली गेट पर दो हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।
इस कदम से दलाल प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मच गया है।
प्रभारी निरीक्षक को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ संदिग्ध लोग बिना किसी उचित कारण के थाने में बार-बार प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध थीं, और यह माना जा रहा था कि कुछ लोग पुलिसकर्मियों से अनुचित लाभ लेने की कोशिश करते हैं।इसी को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल कोतवाली गेट पर दोनों दिशाओं में कैमरे लगवाकर थाने की सुरक्षा व पारदर्शिता को नया रूप दिया है। कैमरे लगने के बाद कोतवाली में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि कैमरे की निगरानी में रहेगी।थाने के कंट्रोल रूम में कैमरों की रिकॉर्डिंग नियमित रूप से देखी जाएगी।यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या दलाल प्रवृत्ति का व्यक्ति बिना कार्य बार-बार थाने में आता-जाता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त जांच और कार्रवाई की जाएगी। इस पहल के बाद से कोतवाली के बाहर भीड़भाड़ में उल्लेखनीय कमी आएगी ।
अब केवल वही लोग थाने में दिखाई देंगे जिन्हें वास्तव में पुलिस कार्य से संबद्ध काम है। नगरवासियों ने प्रभारी निरीक्षक के इस कदम की खुलकर प्रशंसा की है। नगरवासियो का कहना है।यह कदम पुलिस की पारदर्शिता और जनता के विश्वास को मजबूत करेगा। अब दलालों का युग खत्म होने वाला है।
अब आम आदमी बिना किसी सिफारिश या दबाव के अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सकता है। यह बदलाव बेहद स्वागत योग्य है।अधिकारी ही पुलिस की साख और छवि को ऊँचा उठाते हैं। कैमरे लगने की सूचना मिलते ही दलाल प्रवृत्ति के लोगों में बेचैनी फैल गई है। जो लोग पहले आए दिन थाने के आस-पास दिखाई देते थे, अब वे गायब दिखाई देते नजर आयेंगे थाने के बाहर अब केवल पुलिसकर्मी और असली फरियादी ही नजर आयेंगे
लोगों का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक का यह कदम सहसवान में स्वच्छ और पारदर्शी पुलिसिंग की नई मिसाल है।
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा -: थाने की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति दलाली या अनुचित प्रभाव डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हमारा उद्देश्य जनता को निष्पक्ष न्याय और सुरक्षित माहौल देना है।