प्रभारी मंत्री ने कि विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित विशेष उपलब्धियों, संचालित जनकल्याणकारी फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा

हरियालो राजस्थान अभियान के तहत मंडी परिसर में मियावाकी पद्धति से 1100 पौधे लगाये, मंत्री द्वारा वृक्षारोपण कर अभियान की हुई शुरुआत

भिवाड़ी नगर वन में मियावाकी पद्धति से 50,000 पौधे, हरियाली तीज पर होगा वन महोत्सव

खैरथल-तिजारा। 26 जुलाई जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि एवं उद्यानिकी, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को हरियालो राजस्थान के तहत जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में आयोजित कार्यक्रम मैं भाग लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी सचिव एवं प्रबंध निदेशक रीको शिवांगी स्वर्णंकार, पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी प्रशांत किरण, पुलिस अधीक्षक खैरथल मनीष कुमार, सभापति नगर परिषद हरीश रोघा, प्रधान कोटकासिम संता देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग धर्मवीर यादव, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश कुमार, मंडी सेक्रेटरी राजेश कर्दम, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग जेपी बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मंडी परिसर में 1100 पौधे रोपित किए गए। मंत्री ने मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत लाभान्वित महिला श्रीमती सुमन देवी को ₹2 लाख का सहायता राशि का चेक प्रदान किया, जिनके पति का निधन खेत में पानी देते समय करंट लगने से हो गया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निकाय द्वारा रमन देवी को ₹10,000 की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से बजट 2024-25 में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के माध्यम से हर परिवार को जोड़ते हुए 7 करोड़ पौधे लगाने एवं पालने का लक्ष्य रखा गया था, इस क्रम को सतत रखने के लिए मल्टी सेक्टोरल प्रोग्राम के रूप में मिशन हरयाळो राजस्थान की घोषणा की गई। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा “हरयाळो राजस्थान मिशन” के अंतर्गत जिले में 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान, जो जल की कमी, मरुस्थलीय भूमि और कम वनावरण की समस्या से झूझता राज्य नजर आता था, अब हरित भविष्य की ओर अग्रसर है। जिसके परिणामस्वरूप जैव विविधता का संरक्षण, जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण, शहरी हरियाली के संवर्धन के साथ रोजगार और आर्थिक विकास जैसे आयामों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि जिले को हरा भरा करने के हेतु अब तक 1,58000 पौधे लगाए जा चुके हैं, आमजन के सहयोग से जिले के दिए गए लक्ष्य को पूरा कर अतिरिक्त पौधारोपण करने का आह्वान किया। हरियाली तीज (27 जुलाई) के अवसर पर जिला स्तर पर 3:30 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। इसमें भिवाड़ी स्थित प्रस्तावित नगर वन ‘ए’ में मियावाकी पद्धति से प्रातः 50,000 पौधे लगाए जाएंगे, जहां वन महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने की दिशा में किए गए विशेष प्रयासों का उल्लेख किया। श्री यादव ने आमजन से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल सुनिश्चित करें ताकि जिला पर्यावरणीय संतुलन के क्षेत्र में पूरे राजस्थान में एक उदाहरण बन सके। उन्होंने युवाओं, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों और सामाजिक संगठनों से भी अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

इसके पश्चात कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री ने मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों, विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शुद्ध आहार – मिलावट पर वार अभियान की समीक्षा करते हुए अब तक की गई कार्रवाइयों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि दोषी पाए गए व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही जर्जर भवनों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को तुरंत निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जलदाय विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सड़कों की खुदाई के बाद समय पर मरम्मत नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में मंत्री ने सभी विभागों को फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति में गति लाने तथा जनहित में अधिक प्रभावी कार्य सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए राज्य सरकार द्वारा पिछले 1.5 वर्षों में किए गए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी पहलों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वंदे गंगा अभियान एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा की सफलता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये दोनों अभियान

प्रदेशभर में जनभागीदारी और प्रशासनिक सक्रियता के उत्कृष्ट उदाहरण बने हैं। मंत्री ने जिले द्वारा इन अभियानों के सफल क्रियान्वयन हेतु किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना करते हुए पत्रकारों को इससे जुड़ी उपलब्धियों और आंकड़ों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनहित में पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित करना है, और इसके लिए प्रत्येक स्तर पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
slot thailand