तिजारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईशरोदा में राज्य सरकार द्वारा संचालित सेवा सर्व पखवाड़ा’ के तहत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 का आयोजन किया गया, जहां जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को पहुंचाया गया। शिविर में श्रीमती विद्या देवी को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत उनकी बीमा पॉलिसी हाथों-हाथ जारी की गई। यह पॉलिसी न केवल उनके पशुओं को आकस्मिक मृत्यु, बीमारी या दुर्घटना से सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि भविष्य में उनके पशुपालन व्यवसाय को स्थायित्व और आर्थिक संबल भी देगी। शिविर में प्रधान जयप्रकाश यादव, तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव, सरपंच रतिराम यादव, देशपाल यादव जिला अध्यक्ष राजस्थान गौसेवा समिति खैरथल तिजारा, भाजपा मंडल मंत्री विक्रम सिंह गुर्जर की गरिमामय उपस्थिति में पॉलिसी वितरण का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशपाल यादव ने बताया कि ने राज्य सरकार की इस अनूठी योजना के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला प्रशासन, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बीमा योजना ने हमें पशुपालन के प्रति आत्मविश्वास दिया है। अब हम बिना डर के अपने पशुओं की देखभाल कर पाएंगे। प्रधान जयप्रकाश यादव ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर – 2025 के तहत ऐसा प्रभावी क्रियान्वयन यह दर्शाता है कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब सही मायनों में अंतिम पंक्ति तक पहुंच रही हैं।
